Vivo t3x 5G : दोस्तों हाली में वीवो कंपनी ने स्मार्टफोन के बदलते मार्किट को देख कर लॉन्च किया वीवो का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन इस स्मार्टफ़ोन में काफी सारे लेटेस्ट और आधुनिक फीचर देखे को मिल जाते है साथ इस फोन का डिज़ाइन प्रीमियम होने वाला है ये फोन इसलिए भी खास फोने वाला है के इसमें 44W जैसे फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है आज के इस आर्टिकल मैं आपको Vivo t3x 5G के कीमत और फीचर बताने वाला हूँ।
Vivo के इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर मिलने वाले है जो जल्द कोई भी फोन में नही मिलता है जो आप लोग को बेहद ही पसंद आने वाली है।
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का कुछ खास फीचर
Specification | Details |
Display | 6.72 inches (2408×1080 pixels) |
Front Camera | 8 megapixels |
Rear Camera | 50 megapixels + 2 megapixels |
RAM | 4GB,6GB,8GB |
Battery Capacity | 6000 mAh |
OS | Andoride v14 |
Charger | 44W |
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का लाजबाब कैमरा क्वालिटी और कैमरा डिजाइन
सबसे पहले अगर हम कैमरा की बात करे तो इस कैमरा का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होने वाला है जो आपलोग को बहुत ही पसंद आने वाला है अगर इसके कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें 50MP + 2MP का दो रियर कैमरा विथ ओआईएस मिल जाता है साथ 1080p @ 30 fps FHD का वीडियो सेंसर मिल जाता है जो वीडियो और फोटो कैप्चर कर सकते है और इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Vivo t3x 5G डिस्प्ले डिजाइन
Vivo के इस स्मार्टफोन में अटरेक्टिव डिस्प्ले मिल जाता है के साथ इसका डिस्प्ले कुछ अलग होने वाला है अगर बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.72,inch का एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पे काम करता है और कंपनी सेफ्टी के लिए पंच होल डिस्प्ले देने वाली है जिससे स्मार्टफोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा।
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का मेमोरी लाइफ
स्मार्टफोन का एक सबसे जरुरी पार्ट होता है मेमोरी अगर मेमोरी अच्छा होता है तो फोन का परफॉरमेंस भी अच्छा हो जाता है अगर बात करे इस फोन की तो इसको कंपनी तीन वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है पहला वेरिएंट में 4GB RAM + 4GB वर्चुअल रैम मिल जाता है दूसरी वेरिएंट में 6GB RAM + 6GB वर्चुअल रैम मिल जाता है और तीसरी वेरिएंट में 8GB RAM + 8GB का वर्चुअल रैम मिल जाता है।
इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े।
Vivo V27 Pro 5G : 20GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया Vivo का धमाल मचाने वाला स्मार्टफोन जाने कीमत
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का बैटरी लाइफ और चार्जर
हर कोई सोचता हैं के हम जब भी स्मार्टफोन खरीदे तो उसमे पावरफुल बैटरी मिले अगर हम Vivo t3x की बात करे तो ये स्मार्टफोन बैटरी के मामले में बहुत ही अच्छा होने वाला है अगर हम इसमें मिलने वाले बैटरी की बात तो इसमें 6000mAh का बैटरी मिल जाता है जिससे आप स्मार्टफोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल कर सकते है साथ 44W का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जिससे आपका फोन जल्दी से जल्दी चार्ज हो जायेगा।
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर
अगर आप भी ये सोच रहे है के ये स्मार्टफोन बजट है तो इसमें पावरफुल प्रोसेसर नही मिलेगा लेकिन इसमें इस बजट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जिससे आपका स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी बढ़ने वाला है।
Vivo t3x 5G स्मार्टफोन का कीमत क्या होगी?
आप लोग को तो पता ही चल गया होगा के Vivo t3x 5G तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला वेरिएंट का कीमत ₹13,499 होने वाला है दूसरा वेरिएंट का कीमत ₹14,999 होने वाला है और तीसरी वेरिएंट का कीमत ₹16,999 होने वाला है।
इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े।
Infinix Hot 30 5G : 6000mAh बैटरी और 16GB के रैम के साथ लॉन्च हुआ Infinix का धाकर 5G स्मार्टफोन