Motorola edge 70 Ultra : दोस्तो मोटरोला कंपनी एक चीनी कंपनी है जो भारतीय मार्केट में कुछ साल पहले ही आई है मार्केट में कंपनी अपना पहचान बनाने के लिए लॉन्च कर रही है अपना दमदार स्मार्टफोन Motorola edge 70 Ultra माना जा रहा है के स्मार्टफोन इस सीरीज की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होने वाली है अगर आप एक 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में अभी से ही पसंद किया जा रहा है अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानने तो सायद ये स्मार्टफोन आपको भी पसंद आएगा ये स्मार्टफोन इसलिए भी खास होने वाला है के इसमें 6000mAh दमदार बैटरी और 200MP का बैक कैमरा मिलने वाला है।
Motorola edge 70 Ultra का डिजाइन भी देखने में बहुत लाजवाब दिखता है आज हम जानेंगे इस स्मार्टफोन के कीमत, फीचर और लॉन्च डेट के बारे में।
Motorola edge 70 Ultra Camera
Motorola edge 70 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो आपको बता दू तो इसमें 200MP का रियर कैमरा + 50MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का डेप्थ सेंसर मिलने वाला है का ट्रिपल बैक कैमरा मिलने वाला है जो आपके फोटो अलग ही लेवल का क्वालिटी परदान करेगा इसमें एक फ्रंट कैमरा मिलने वाला है जो 50MP का होने वाला है जिससे आप खुद का फोटो खुद क्लिक कर सकते है और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अलग से फीचर कंपनी देने वाली है जो 4K @30fps का फीचर मिलने वाला है।
Motorola edge 70 Ultra Display
सबसे पहले अगर हम इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखे तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड स्क्रीन डिस्पले देखे को मिलने वाला है जो 144Hz के रिफ्रेश पे काम करता है जिससे आप डिस्प्ले का स्मोथनेस अलग ही लेवल पर ले जाता है इसके साथ इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलने वाला है जिससे 4K क्वालिटी पे वीडियो देख पाएंगे और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कोरिंग गोरिला ग्लास का फीचर मिलने वाला है।
Motorola edge 70 Ultra Battery and Charger
इस स्मार्टफोन को बैटरी की बात करे तो इसमें बहुत ही तगड़ा बैटरी मिलने वाला है इसके बैटरी को देखे तो इसमें 6000mAh का पावरफुल बैटरी मिलने वाला है जिससे आप एक बार चार्ज करने पर आप इसको समय यूज पर इसको 1-1.5 दिन यूज कर सकते है और इसमें एक फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो 120W का होने वाला है जिससे आपका स्मार्टफोन 28 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।
इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
Motorola edge 70 Ultra Memory & Connectivity
मेमोरी स्मार्टफोन का सबसे मेन पार्ट में से एक होता है अगर स्मार्टफोन में अच्छे मेमोरी का होता है तो स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी बढ़ जाता है अगर हम इस स्मार्टफोन के मेमोरी के को देखे तो इसमें 16GB का रैम और 1TB जिससे आप स्मार्टफोन में आप बहुत सारे वीडियो, फोटो और फाइल को सेव कर के रख सकते है और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 5G के फास्ट डेट पे काम करेगा और ये स्मार्टफोन एंडोराइड के वर्जन v14 में लॉन्च करने वाली है।
Motorola edge 70 Ultra Processor
Motorola edge 70 Ultra ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो आपके स्मार्टफोन कभी हैंग नही करने देगा अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर 3.5 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो स्नैपड्रेगन 720 के चिप सेट पे काम करता है जिससे आप इस स्मार्टफोन में बहुत ही अच्छे गेमिंग का एक्सपीरियंस ले सकते है।
Motorola edge 70 Ultra Price & Launch Date in India
अगर हम Motorola edge 70 Ultra के प्राइस और लॉन्च डेट की बात करे तो इसके प्राइस या लॉन्च डेट को लेकर अभी तक मोटरोला के तरफ से ऑफिशियल खबर नही आई है लेकिन इसके फीचर को देखते हुआ इसकी कीमत ₹45,000-₹50,000 के बीच हो सकता है और इसका संभावित लॉन्च डेट मार्च 2025 होने वाला है।
अस्वीकरण :- हम गारंटी नहीं दे सकते के इस पोस्ट में दी गई जानकारी 100% सही होगी