Ola S1 Pro :- ओला कंपनी का आप जरूर कभी न कभी सुने होंगे ये कंपनी भारतीय मार्केट में नई नई आई है इस कंपनी को इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी के लिए जाना जाती कंपनी ये कंपनी पिछले कुछ साल में बहुत सारे स्कूटी को सेल की है कंपनी मार्केट में एक और स्कूटी को लॉन्च की है जिसमे बहुत ही अच्छा बैटरी कैपेसिटी और बहुत ही अच्छा रंग भी मिलने वाला है दोस्तो अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का सोच रहे है तो ये स्कूटी आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शंस हो सकता है इसमें रेंज और बैटरी के अलावा 7 इंच का TFT टचस्क्रीन जैसे बहुत ही तगड़ा फीचर मिलने वाला है आज हम जानेंगे Ola S1 Pro के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Ola S1 Pro Specification
Key Features | Specifications |
Battery Capacity | 4 kWh lithium-ion |
Range (IDF) | Up to 181 KM Per Full Charger |
Charging Time | Home Charger : 6.5 Hours Full Charger, Fast Charger : 50 % in 18 min |
TOP Speed | 118Km/h |
Weight | Approx. 125Kg |
Motor Type | Mid-Drive IMP |
Power Output | 8.5 kW (11.5 HP) |
Ola S1 Pro Battery and Design
एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए एक अच्छा बैटरी का होना बहुत जरूरी होता है बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटी का एक तरह से इंजन का काम भी करता है और ये माइलेज में भी बहुत अच्छा इंपैक्ट डालता है इसके बैटरी को देखे तो इसमें 4 kWh का लीथियम आयन का तगड़ा बैटरी मिलने वाला है जो 8.5 kWh आउटपुट पावर जनरेट करती है, इसमें एक चार्जर भी मिलने वाला है जो बैटरी को 6.5 घंटे में फुल चार्ज कर देगा इसके अलावा इसको अगर आप फास्ट चार्जर पर चार्ज करते है तो ये 18 मिनिट में 50% चार्ज हो जायेगा और इसके डिजाइन को देखे तो इसका डिजाइन देखने में बहुत ही शानदार और खूबसूरत होने वाला है।
Ola S1 Pro Range & Motor
Ola S1 Pro रेंज की बात करे तो आपको रेंज बता तू रेंज एक तरह माइलेज का ही काम करता है इस स्कूटी को अगर आप एक बार चार्ज करते है तो ये स्कूटी आपको 181km तक चलेगी और अब इसके मोटर की बात करे तो इसमें मिड-ड्राइव आईएमपी का यूस किया गया है।
Ola S1 Pro Riding Modes & Colour
अभी के समय में स्कूटी में बहुत ही कम स्कूटी में राइडिंग मोड दिया जाता है लेकिन ओला अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारे रेडिंग मोड देने वाली है इसमें इको राइडिंग मोड, निरल मोड और स्पोर्ट्स इसके अलावा हाइपर मोड भी दिया गया है इसके साथ इसमें अभी सारे कलार का ऑप्शंस मिलने वाला है इसमें मिड नाइट ब्लू, वाइट, जेट ब्लैक, गेरूआ, पोर्सलिन जैसे कोर का ऑप्शंस मिलने वाला है।
इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
Ola S1 Pro Performance
ये स्कूटी एक हाइ परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटी है जो एडवांस फीचर फीचर के साथ आती है. इसमें 8.5 kW का मोटर, 118KM/H का टॉप स्पीड और 181KM का रेंज मिलने वाला है इसका एक्सीलेटर सिर्फ तीन सेकंड में 0-40 Km/h तक का स्पीड प्रदान करता है, कीलेस स्टार्ट, 7 इंच का टच डिस्प्ले और 36 liter स्टोरेज इससे और भी कन्वेंशन बनता है यह इको फ्रेंडली, कॉस्ट इफेक्टिव और सिटी कमेटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शंस है।
Ola S1 Pro Price in India
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटी आपको जरूर पसंद आया होगा अगर इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत इंडियन मार्केट में 1 लाख 40 हजार होने वाला है जिसको आप शोरूम से खरीद सकते है ये स्कूटी आपके लिए एक अच्छा डील हो सकता है बाकी इसका परफॉर्मेंस और डिजाइन बहुत अच्छा होने वाला है।
Ola S1 Pro On Price India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का भी ऑन रोड प्राइस की बात करे तो इसका प्राइस 1 लाख 45 होने वाला है
निष्कर्ष :- इस स्कूटी का जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको इस स्कूटी के बारे में कुछ और जानना है तो आप हमेशा कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।