Oneplus Nord N30 Pro : दोस्तो हाली में वनप्लस ने बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च की है अब वनप्लस कुछ अलग करने के लिए लॉन्च करने वाली है अपने दमदार स्मार्टफोन Oneplus Nord N30 Pro, जो अभी से ग्राहंको को पसंद आने लगा है इस स्मार्टफोन में ऐसे ऐसे गजब के जिससे आप को भी ये स्मार्टफोन पसंद आ जायेगा अगर आप भी एक 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है वनप्लस को गेमिंग और अच्छे कैमरा के लिए जाना जाता है।
Oneplus Nord N30 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन भी काफी खूबसूरत और यूनिक होने वाला है ये स्मार्टफोन इसलिए भी खास होने वाला है के इसमें 67W का फास्ट चार्जर और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है आज के इस स्मार्टफोन में हम जानेंगे इस स्मार्टफोन के Price in India & Launch Date in India
Oneplus Nord N30 Pro के स्पेसिफिकेशन
Key Features | Specifications |
Display | 6.72 inch, IPS Screen |
Rear Camera | 108MP + 2MP + 2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh |
Charger | 67W |
RAM | 8GB RAM + 8GB Virtual RAM |
Storage | 128GB |
Oneplus Nord N30 Pro Camera
Oneplus Nord N30 Pro स्मार्टफोन में 108MP का रियर कैमरा मिलने वाला है, 2MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर का ट्रिपल बैक कैमरा मिलने वाला है 108MP के कैमरा से आप तगड़े क्वालिटी में फोटो क्लिक कर पाएंगे अब इस के सेल्फी की बात करे तो इसमें 16MP का सेल्फी मिलने वाला है जिससे आप खुद का फोटो खुद क्लिक कर पाएंगे और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अलग से एक फीचर मिलने वाला है जो 1080p @ 30fps UHD का वीडियो रिकॉर्ड होने वाला है जिससे आप अच्छे क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।
Oneplus Nord N30 Pro Display
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखे तो इसमें 6.72 इंच का एक बड़ा सा आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है साथ डिस्प्ले के सेफ्टी के लिए पंच होल का फीचर मिलने वाला है जिससे आपके डिस्प्ले को गिरने पर भी नही टूटने देगा ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट पे काम करता है जो गेमिंग के समय डिस्प्ले को अधिक तेजी और स्माथनेस देती है और 391ppi का पिक्सल डेंसिटी मिल जाता है अगर आप इस स्मार्टफोन में मूवी या यूट्यूब वीडियो देखते समय आपको बहुत अच्छे क्वालिटी का पिक्सल मिलने वाला है।
Oneplus Nord N30 Pro Memory Life
अगर अब स्मार्टफोन के मेमोरी को देखे तो इस स्मार्टफोन ही अच्छा मेमोरी मिलने वाला है जिससे आप इस स्मार्टफोन में बहुत सारे वीडियो और एप को स्टोर कर के रख सकते है इसके अगर मेमोरी को देखे तो इसमें 8GB RAM + 8GB Virtual रैम मिलने वाला है और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है।
Oneplus Nord N30 Pro Processor
Oneplus Nord N30 Pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर को देखे तो इस स्मार्टफोन में ऐसा प्रोसेसर मिलने वाला है जो आपके स्मार्टफोन को कभी हैंग नही करने देगा और एक बात वनप्लस के सभी स्मार्टफोन में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मिलती है इस कंपनी के स्मार्टफोन में कुछ खास हो या न हो लेकिन इसका प्रोसेसर हमेशा अच्छा होता है अब इसके प्रोसेसर को देखे तो इसमें 2.2 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 के चिप सेट पे काम करता है आप इस स्मार्टफोन में फ्री फायर जैसे अनेकों गेम खेल पाएंगे।
Oneplus Nord N30 Pro Battery and Connectivity
स्मार्टफोन के बैटरी को देखे तो ये स्मार्टफोन बैटरी के मामले में बहुत ही पावरफुल होने वाला है अगर इसके बैटरी को देखे तो इसमें 5000mAh का बैटरी मिलने वाला है जिसको आप सामान्य तौर पर यूज करते है तो आप इस स्मार्टफोन के आरम से 1-1.5 दिन यूज कर पाएंगे और इसमें एक 67W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो आप स्मार्टफोन को 35-40 मिनट में 0-100% चार्ज कर देगा। अब स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 4G और 5G दोनो नेटवर्क काम करेगा और इस स्मार्टफोन को कंपनी एंडोराइड v13 में लॉन्च करने वाली है।
Oneplus Nord N30 Pro Launch Date & Price in India
Oneplus ने अपने न्या स्मार्टफोन Oneplus Nord N30 Pro के साथ मेड रेंज सेगमेंट में मार्केट में बवाल मचाने वाली है इस स्मार्टफोन को शानदार फीचर के साथ लॉन्च करने वाला है इसको माना जा रहा है को इसको अक्टूबर 2024 में कंपनी लॉन्च कर देगा और अब इसके कीमत की बात करे तो इसका कीमत ₹18,000-₹22,000 के बीच हो सकता है जो इसको प्रीमियम डिजाइन के साथ बजट स्मार्टफोन का विकल्प बनती है। हालांकि वनप्लस के तरफ से कीमत या लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल खबर नही आई है।